हम आज जीने का सबक ले कर ही जायेंगे ,
मेहनत की तेज़ धार से काट कर ,
हौसलों से बराबर बाँट कर,
इक कतरा शफक का ले कर ही जायेंगे ,
जीने को जी रहे थे यूँ ही ,
पर जब से मकसद मिल गया ,
सपनो में भी कुछ और बात है ,
आज सपनो को सच करने का तजरबा
और ,
ज़िन्दगी की महक साथ ले कर जायेंगे ,
कोई तो होगा जो ये बता दे,
कहा मिलता है जज्बा जुर्रत का ,
लड़ने की हिम्मत और ,
कायदा मुहब्बत का ,
खुशियों तक जाने वाली सड़क ,
आज साथ ले कर ही जायेंगे ..
हम आज जीने का सबक ले कर ही जायेंगे ,
मेहनत की तेज़ धार से काट कर ,
हौसलों से बराबर बाँट कर,
इक कतरा शफक का ले कर ही जायेंगे ,
जीने को जी रहे थे यूँ ही ,
पर जब से मकसद मिल गया ,
सपनो में भी कुछ और बात है ,
आज सपनो को सच करने का तजरबा
और ,
ज़िन्दगी की महक साथ ले कर जायेंगे ,
कोई तो होगा जो ये बता दे,
कहा मिलता है जज्बा जुर्रत का ,
लड़ने की हिम्मत और ,
कायदा मुहब्बत का ,
खुशियों तक जाने वाली सड़क ,
आज साथ ले कर ही जायेंगे ..
हम आज जीने का सबक ले कर ही जायेंगे ,
No comments:
Post a Comment
तह-ए- दिल से शुक्रिया ..आप के मेरे ब्लॉग पर आने का , पढने का ,..और मेरा उत्साहवर्धन करने का। आपके मूल्यवान सुझाव, टिप्पणियाँ और आलोचना , सदैव आमंत्रित है। कृपया बताना न भूलें कि आपको पोस्ट कैसी लगी.