रोज़ रात को,
वो तन्हाई की चादर ,
जब अँधेरे से कदम ताल करती ,
बदन ढकने को,
उतावली हो उठती है,
तब फिर वो यादें
सहारा बनती हैं ,
अकेलेपन से बचाने को ,
आँखों के सामने,
रेंगने लगती हैं ,
हमेशा की तरह ,
और अंतर्मन के चीथड़े का ,
वजूद धीमे धीमे
ख़त्म होने लगता है
मानो सब कुछ ,
मुझे बेबस करने को,
अपने साथ चलने को,
उस काली रौशनी क पीछे,
हमेशा की तरह......
वो तन्हाई की चादर ,
जब अँधेरे से कदम ताल करती ,
बदन ढकने को,
उतावली हो उठती है,
तब फिर वो यादें
सहारा बनती हैं ,
अकेलेपन से बचाने को ,
आँखों के सामने,
रेंगने लगती हैं ,
हमेशा की तरह ,
और अंतर्मन के चीथड़े का ,
वजूद धीमे धीमे
ख़त्म होने लगता है
मानो सब कुछ ,
मुझे बेबस करने को,
अपने साथ चलने को,
उस काली रौशनी क पीछे,
हमेशा की तरह......
No comments:
Post a Comment
तह-ए- दिल से शुक्रिया ..आप के मेरे ब्लॉग पर आने का , पढने का ,..और मेरा उत्साहवर्धन करने का। आपके मूल्यवान सुझाव, टिप्पणियाँ और आलोचना , सदैव आमंत्रित है। कृपया बताना न भूलें कि आपको पोस्ट कैसी लगी.