Friday, 26 August 2011

वक़्त..

वक़्त की हर सिलवट निशान छोड़ जाती है ,
हर पल में सदियाँ,
ज़र्रे ज़र्रे में जहान छोड़ जाती है,
किसी का न हुआ है ना,
किसी का होगा ये , बेरहम वक़्त ,
जब भी मौका मिला धोखा दिया है इसने ,
सच कहा है किसी ने ,
मौका पड़ने पर ज़िन्दगी भी ,
अपना ईमान छोड़ जाती है ...
वक़्त की हर सिलवट निशान छोड़ जाती है ,

No comments:

Post a Comment

तह-ए- दिल से शुक्रिया ..आप के मेरे ब्लॉग पर आने का , पढने का ,..और मेरा उत्साहवर्धन करने का। आपके मूल्यवान सुझाव, टिप्पणियाँ और आलोचना , सदैव आमंत्रित है। कृपया बताना न भूलें कि आपको पोस्ट कैसी लगी.