आज फिर अन्दर से एक आवाजा सुनाई दी ,
फिर से, हौसलों में फिर से एक परवाज़ दिखाई दी ,
पर खोलने फिर मचल गया दिल,
लगता है मंजिल का रास्ता गया है मिल ,
अब ज्यादा दूर नहीं है मजिल ,
बस बढ़ा लू कदम और सब कर लू हासिल ,
दिल की ख्वाहिश भी कितनी भोली होती है,
ना इसके पास हथियार ,ना बन्दूक , ना गोली होती है ,
फिर भी हौसला है उड़ान है,
वो सामने ही मंजिल है , मकान है,
वो तस्वीर, जिसमे हम थे , शिखर था ,
वही पर दिखाई दी ...
फिर अन्दर से एक आवाजा सुनाई दी ,...
फिर अन्दर से एक आवाजा सुनाई दी ,...
फिर से, हौसलों में फिर से एक परवाज़ दिखाई दी ,
पर खोलने फिर मचल गया दिल,
लगता है मंजिल का रास्ता गया है मिल ,
अब ज्यादा दूर नहीं है मजिल ,
बस बढ़ा लू कदम और सब कर लू हासिल ,
दिल की ख्वाहिश भी कितनी भोली होती है,
ना इसके पास हथियार ,ना बन्दूक , ना गोली होती है ,
फिर भी हौसला है उड़ान है,
वो सामने ही मंजिल है , मकान है,
वो तस्वीर, जिसमे हम थे , शिखर था ,
वही पर दिखाई दी ...
फिर अन्दर से एक आवाजा सुनाई दी ,...
फिर अन्दर से एक आवाजा सुनाई दी ,...
No comments:
Post a Comment
तह-ए- दिल से शुक्रिया ..आप के मेरे ब्लॉग पर आने का , पढने का ,..और मेरा उत्साहवर्धन करने का। आपके मूल्यवान सुझाव, टिप्पणियाँ और आलोचना , सदैव आमंत्रित है। कृपया बताना न भूलें कि आपको पोस्ट कैसी लगी.